December 7, 2025

जुबान काटने के विवादित बयान पर गजेंद्र झा हुए संगठन से बहार, 15 दिनों में देनी होगी सफाई, HAM ने फैसले का स्वागत

पटना। बिहार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जुबान काटने वाले बयान के बाद बीजेपी ने पार्टी नेता गजेंद्र झा को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यही नहीं नेता से 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है। जिसके बाद मांझी की पार्टी से बयान सामने आया है। हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी पार्टी के नेतृत्व के द्वारा जीतनराम मांझी के उपर अभद्र टिप्पणी करने गजेंद्र झा के उपर जो कार्रवाई हुई है, उसका और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा स्वागत करता है। NDA में रहकर कोई भी कार्यकर्ता या नेता अगर NDA के किसी भी वरिष्ठ नेता को अपमानित करता है तो उसके उपर कार्रवाई होनी चाहिए।

वही उन्होंने ने कहा की हमने बीजेपी नेता गजेंद्र झा पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए गजेंद्र झा जैसे नेताओं पर कार्रवाई कर ये साबित कर दिया है कि NDA मजबूत है। वही इसके पहले मांझी द्वारा ब्रह्मणों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर गजेंद्र झा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जब ब्राम्हण जाग जाएगा तो उन्हें भागने के लिए जमीन कम पड़ जाएगी। उन्होंने एलान किया था कि कोई भी ब्राह्मण का बेटा अगर मांझी की जुबान काटकर उनके सामने रखेगा तो उसे इनाम स्वरूप ग्यारह लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही उस शख्स का जीवन भर भरण पोषण भी उनके द्वारा किया जाएगा।

बता दे कि जीतन राम मांझी ने बीते शनिवार को भुइयां समाज के एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी। उन्होंने श्री राम को भी नकार दिया था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है।

 

You may have missed