बेगूसराय में“Future Youth Leader’s Bootcamp” कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न, विभिन्न प्रखंडों से आए युवाओं ने लिया हिस्सा

बेगूसराय/पटना। मेरा युवा भारत- बेगूसराय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय ” “Future Youth Leader’s Bootcamp” कार्यक्रम का सफल आयोजन आज दिनांक 17 जुलाई, 2025 को सम्पन्न हुआ। इस बूट कैंप में बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागियों को नेतृत्व कौशल, सामाजिक उत्तरदायित्व, नवाचार, वित्तीय साक्षरता, कलाकृतियों का निर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों से अवगत कराया गया, जिससे वे स्वयं एवं समाज के अन्य लोग भी लाभान्वित हो सकें। माय भारत, बेगूसराय के उपनिदेशक श्री सूर्यकांत कुमार ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं कि वे अपने इच्छित क्षेत्रों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएं एवं सामाजिक गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव हेतु सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य हार्टफुलनेस संस्था की ओर से आए प्रशिक्षक पूरणमल बैंदा,नरपत सिंह राठौर, डॉ. मयंक राज, पवन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री राजा ठाकुर (लेखा एवं कार्यक्रम सहायक), मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार तथा अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may have missed