December 11, 2025

पटना में एनएच 98 पर दो ट्रकों में सामने से हुई टक्कर; घर में घुसा ट्रक, एक ग्रामीण समेत चालक बुरी तरह जख्मी

  • ट्रक से दबकर दो गाय भी मरी, एक जख्मी, ट्रक पलटने से एक घर पूरी तरह ध्वस्त

पटना, (अजीत)। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में नेशनल हाईवे 98 पर बग्गा टोला गांव के सामने तेज रफ्तार से जा रहा दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। दो ट्रकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी एक घर में घुसकर बड़ा 10 चक्का वाला सीमेंट लोडेड ट्रक पलट गया। इस हादसे में घर में सो रहे 60 वर्षीय एक ग्रामीण और एक ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी हो गए। इतना ही नहीं इस हादसे में दो जानवरों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक जानवर बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसा इतना भयावह था की हादसे में घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया और सारा सामान ही बर्बाद हो गया। हादसे के बाद जोरदार आवाज से ग्रामीण सहम गए। घटनास्थल पर दौड़े दौड़े पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को निकालकर इलाज के लिए पटना एम्स भेजा , जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वही सूचना मिलने पर जानीपुर थाना पुलिस पहुंची और कार्यवाही में जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार सामने से आ रहा एक ट्रक से टकराकर सीमेंट लोडेड मधुबनी जा रहा 10 चक्का वाला ट्रक एक घर में घुसकर पलट गया। इस हादसे में सुनील राय उर्फ सोभी राय उम्र 60 वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गए एवं ट्रक चालक अभिनंदन राय भी ट्रक में दबकर बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे में सोभी राय उर्फ सुनील राय के घर में बंधा हुआ दो गाय भी दबकर मौके पर ही मर गई जबकि एक गाय बुरी तरह जख्मी हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने सीमेंट के बोरों के नीचे दबे सुनील राय उर्फ सोभी राय एवं ट्रक में फंसे ट्रक चालक जहानाबाद निवासी कृष्णा प्रसाद के बेटे अभिनंदन कुमार को निकाला और दोनों घायलों को आनन-फानन पटना एम्स में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव के सामने हाईवे पर रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कई बार प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाया गया लेकिन कुछ दिनों तक ब्रेकर बनाकर रफ्तार पर लगाम लगाया जाता है। इसके थोड़े दिन बाद हाईवे पर ब्रेकर नहीं बनाने के नियम का हवाला देकर ब्रेकर तोड़ दिया जाता है और फिर कोई न कोई दुर्घटना में किसी न किसी की जान चली जाती है। वही गांव वालों का कहना है कि प्रशासन को इस गांव के सामने से गुजरने के दौरान भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने का ठोस और स्थाई इंतजाम करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि दोनों ट्रकों की टक्कर में जख्मी हुए दोनों घायलों का इलाज एम्स में कराया जा रहा है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। जिस ग्रामीण का नुकसान हुआ है। जानवर मरे हैं और घर ध्वस्त हुआ है, नियमानुसार उन्हें सरकार से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

You may have missed