November 16, 2025

जरूरतमंद अस्पतालों को फ्री मेडिकल आक्सीजन देगी जाप, पप्पू यादव ने किया फतुहा OXYGEN प्लांट का दौरा

पटना। राजधानी पटना के अस्पतालों में कोरोना महामारी के बीच आक्सीजन की कमी से निजात दिलाने के लिए जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव कमर कस मैदान में उतर गए हैं। शनिवार को वे फतुहा में आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विशेष तौर पर मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा की। श्री यादव ने प्लांट के मालिक और मैनेजर से बातचीत और आक्सीजन की सप्लाई को बनाए रखने के लिए तेजी से कार्य करने साथ ही फैक्ट्रियों के आक्सीजन सप्लाई को कम करने का आग्रह किया।
पत्रकारों से बात करते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि पटना के सभी अस्पतालों में आक्सीजन की लगातार कमी हो रही है। जिन अस्पतालों को आक्सीजन की जरूरत होगी, उनको हम फ्री में आक्सीजन देंगे। कहा कि यदि बिहार सरकार समय रहते सारे इंतजाम करती तो आज इतनी भयावह स्थिति नहीं होती। आज एक साल से ज्यादा इस बीमारी को हो गए लेकिन अभी तक मेडिकल इंफ्रास्टरचर का निर्माण नहीं हुआ है। अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। आॅक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं।

You may have missed