मौर्या मोटर्स में लगा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, 160 कर्मचारियों की हुई जांच
बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत अपोलो द्वारा शुक्रवार को मौर्या मोटर्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कर्मचारियों की आँखों की जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।कंपनी प्रबंधन ने बताया कि कुल 160 कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह भी दी।मौर्या मोटर्स के निदेशक नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ती है और नियमित जांच से कई बीमारियों की समय रहते पहचान संभव होती है। उन्होंने अपोलो टायर्स की टीम को इस सहयोग और जनहितकारी पहल के लिए धन्यवाद दिया। आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना और स्वस्थ कार्यस्थल को बढ़ावा देना था।


