September 14, 2025

भागलपुर में गंगाजल लाने के लिए नदी में गए चार किशोर डूबे, तीन सुरक्षित व एक की मौत

भागलपुर। जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर दियारा घाट पर शनिवार को गंगा नदी में चार किशोर डूब गए। जिनमें से तीन को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया, पर एक की मौत हो गई।

देर शाम एसडीआरएफ की टीम ने किशोर का शव नदी से बरामद किया। हबीबपुर थाना क्षेत्र के सतघरा निवासी निरंजन मंडल का बेटा था छोटू मंडल(14)। इस दौरान सूचना देने के बाद विलंब से एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध किया।

परिजनों के मुताबिक सावन माह नजदीक होने के कारण छोटू अपने पड़ोसी तीन दोस्तों के साथ गंगाजल लाने के लिए शंकरपुर दियारा चवनिया गंगा घाट पर शनिवार को गया था। जल भरने से पहले सभी गंगा के पानी में नहाने के लिए कूद गए।

ऐेसे में चार किशोरों में से एक छोटू मंडल गंगा कीतेज धारा में बहने लगा। बाकी उसके तीन दोस्तों को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन छोटू नदी में डूब गया। डूबे किशोर छोटू मंडल को ढूंढने के लिए कुछ ग्रामीण तैराक भी गंगा नदी में कूदे, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना डीएम समेत जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों व संबंधित थाने को दी और जल्द गोताखोर को भेजने की मांग की। सूचना पाकर एसडीआरएफ टीम को शंकरपुर दियारा पहुंचने में थोड़ी विलंब हो गया।

इस पर एसडीआरएफ टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया। टीम ने करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद किशोर का शव बरामद किया। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नाथनगर के सीओ को पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही गई है। उधर, किशोर की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

You may have missed