November 17, 2025

PATNA : नदी पुलिस ने दो मामलों में चार लोगों को किया गिरफ्तार

फतुहा। पटना के नदी थाना पुलिस ने मंगलवार को दो उचक्के समेत कुल चार लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया है। पहली घटना कच्ची दरगाह बाजार का है, जहां महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग करते ग्रामीणों की सूचना पर दो उचक्के को गिरफ्तार किया है। चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी पटना सिटी के मीना बाजार निवासी राजकुमार तथा नवाबगंज निवासी आर्मीश कुमार शामिल है। ये दोनों कच्ची दरगाह बाजार में खरीदारी कर रही एक महिला से चेन स्नेचिंग कर भाग रहा था। वहीं दूसरी घटना सबलपुर स्थित सिक्स लेन निर्माणाधीन पुल की है, जहां से दो लोग कटर से लोहा काटकर चोरी कर लिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की लोहा को बरामद कर लिया है। पकड़े गए चोरों में गुलमहियाचक के समीर सिंह और राम विश्वास राय शामिल है।

You may have missed