भारत में मिले कोरोना के चार नए वैरिएंट, राज्यों में अलर्ट, मरीज के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ा

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस की वापसी हो गई है। हाल ही में चीन, हांगकांग और सिंगापुर जैसे देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी के बाद अब भारत में भी संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। विशेष चिंता का विषय यह है कि वायरस के चार नए वैरिएंट देशभर में फैल रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभागों ने सतर्कता बढ़ा दी है।
चार नए वैरिएंट की पहचान
भारत में कोरोना वायरस के जिन चार नए वैरिएंट की पहचान हुई है, वे जेएन.1, एनबी.1.8.1, एलएफ.7 और एक्सएफजी हैं। ये सभी ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट हैं, जिनकी संक्रमण की गति तेज है। हालांकि अब तक इनसे संक्रमित अधिकांश मरीजों में लक्षण सामान्य और हल्के पाए गए हैं, लेकिन बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए ये घातक साबित हो सकते हैं।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 76 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 1 जनवरी 2025 से अब तक राज्य में कुल 597 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें से 425 अभी भी सक्रिय हैं, जबकि 165 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे चिंता की बात यह है कि अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से छह पहले से अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। अकेले मुंबई में अब तक 379 मरीज मिले हैं।
राजस्थान में भी संक्रमण की पुष्टि
राजस्थान में भी कोविड-19 के कम से कम 15 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें जयपुर में नौ, जोधपुर में दो और उदयपुर में चार मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य में कोविड के एक नए वैरिएंट की भी पुष्टि हुई है, जिससे स्थिति और अधिक चिंताजनक बन गई है।
पुणे में एनआईवी ने नए स्ट्रेन की पहचान की
पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजे गए चार नमूनों की जांच में दो नए वैरिएंट – एक्सएफजी और एलएफ.7.9 की पुष्टि हुई है। ये दोनों वैरिएंट मुख्यतः भारत के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में अधिक देखे जा रहे हैं। इनके अलावा जेएन.1 और एनबी.1.8.1 वैरिएंट की भी पुष्टि हो रही है।
कर्नाटक और चंडीगढ़ में भी मौतें
कर्नाटक में एक 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से जुड़ी जटिलताओं के कारण मौत हो गई। मरीज को पहले से डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर और हृदय रोग की समस्या थी। वहीं, चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में बुधवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत कोविड संक्रमण के कारण हुई।
देशभर में बढ़ती चिंताएं
फिलहाल भारत में करीब 1,252 सक्रिय कोविड-19 केस मौजूद हैं और अब तक कम से कम 13 मौतें दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार के संक्रमण में प्रमुख लक्षणों में गले में खराश या भारीपन, बुखार, दस्त, पेट दर्द, थकान और आवाज में बदलाव शामिल हैं।
सरकार और विशेषज्ञों की सलाह
सरकार और स्वास्थ्य विभागों ने राज्यों को सतर्क रहने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों को भी सलाह दी जा रही है कि वे सावधानी बरतें, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं। देश में फिर से संक्रमण की लहर ने सभी को सतर्क कर दिया है। यदि समय रहते सावधानी नहीं बरती गई, तो स्थिति बिगड़ सकती है। इसीलिए आवश्यक है कि लोग सतर्क रहें और स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें।

You may have missed