पटना में कोरोना के चार नए मरीज मिले, एक्टिव केस हुए 34, सतर्क रहने की अपील

पटना। बिहार के पटना जिले में कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में चार नए मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें एक छह साल का बच्चा भी शामिल है। इन नए मामलों के साथ ही जिले में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से अधिकांश, यानी 24 मरीज, घर पर ही होम आइसोलेशन में हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बीते 48 घंटे में कुल 6 मामले सामने आए हैं। 10 मरीज ठीक हो चुके हैं। नए पाए गए मामलों में सबसे ज्यादा चिंता छह वर्षीय बच्चे के संक्रमित होने की है। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि यह संकेत है कि वायरस अभी भी समुदाय में मौजूद है और बच्चे तथा बुजुर्ग जैसी कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। संक्रमित मरीजों में एक एक्जीबिशन रोड, एक मीठापुर और एक हनुमान नगर (वार्ड संख्या 44) का रहने वाला है, जबकि एक मरीज का पता अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। संक्रमित बच्चे के स्वास्थ्य की मॉनिटर की जा रही है और बच्चे का इलाज घर पर ही हो रहा है। इन नए मामलों के बाद जिला स्वास्थ्य समिति ने सतर्कता बढ़ा दी है। प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में टेस्टिंग और सैंपल कलेक्शन के लिए रैपिड किट और आरटी पीसीआर के किट उपलब्ध करा दिए गए हैं। सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि हमारी टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। जिन 24 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है, उनकी नियमित फोन के जरिये जांच की जा रही है। किसी की हालत बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती की व्यवस्था तैयार है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पटना में फिर से कोरोना मामले बढ़ने पर चिंता जताई है। पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने पटना में बढ़ते मामले पर कहा कि लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल्स को लेकर लापरवाहियां इसकी मुख्य वजह हो सकती हैं।

You may have missed