छपरा में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, गैंग के सरगना की तलाश में पुलिस
छपरा। सारण पुलिस ने एटीएम कार्ड क्लोनिंग के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह राजेंद्र सरोवर के पास पैसा निकालने की साजिश रच रहा था। एटीएम के पास उनकी संदिग्ध गतिविधी की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस की तत्काल कार्रवाई से बड़ी ठगी योजना नाकाम हो गई। चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद पुलिस अब गैंग के सरगना की तलाश में जुटी हुई है और ऐसा माना जा रहा है कि चारों से पूछताछ के आधार पर गैंग के अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वही इस संबंध में सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी। पकड़े गये अपराधियों ने एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकालने की बात स्वीकार की। उनलोगों ने बताया कि इनका एक गिरोह है। एटीएम से गलत तरीके से रुपए निकालने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। ये लोग एटीएम के आसपास रहते हैं। भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। उनका एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी करते हैं और पैसा आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राजीव कुमार कुमार, अभिषेक कुमार, रवि कुमार और अनुपम कुमार हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है। अभिषेक कुमार, रवि कुमार और अनुपम कुमार पर सारण के विभिन्न थाना में कई कांड दर्ज हैं। उनके पास से दो मोबाइल और कई एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। सारण पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


