PATNA : LJP (रामविलास) के स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने में जुटे नेता और कार्यकर्ता

पटना। आगामी 28 नवंबर को लोजपा (रामविलास) का स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा। पार्टी के सभी राष्ट्रीय प्रादेशिक, जिला के सभी नेता और कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जी-जान से जुट गए हैं। इसी संदर्भ में सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पटना महानगर के कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। पटना महानगर को 20 भागों में बांटा गया है और सभी भागों में पार्टी के नेता स्थापना दिवस के लिए तैयारी करेंगे। कार्यक्रम राजधानी के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आयेजित होगा।
बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शाहनवाज कैफी, वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा, युवा लोजपा (रा.) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पूर्व महासचिव नंदकिशोर यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन सिकन्दर शर्मा, मो. सलाम, विभीषन शर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, दिलीप कुमार, कुमार अनिल, बलिदर कुमार, जदु भगत, बासुदेव महतो, केएन शर्मा, बंगाली शर्मा ने संबोधित किया।
दूसरी ओर पटना जिला पूर्वी के कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। पटना पूर्वी से अधिक से अधिक संख्या में स्थापना दिवस में कार्यकर्ता कैसे भाग लेंगे, इस पर विचार किया गया।

You may have missed