पीयू छात्र संघ चुनाव में महागठबंधन बनाने की तैयारी में वाम दाल, एबीवीपी को हराने को बनेंगे नए समीकरण

पटना। पीयू छात्र संघ चुनाव में वाम दाल अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कई छात्र संगठनों के साथ मिल कर महागठबंधन बनाने की तैयारी में है। पीयू में एआइएसएफ, आइसा, छात्र राजद, छात्र जनअधिकार पार्टी, एनएसयूआइ एक मंच पर आ सकती है। इसका मुख्य मकसद एबीवीपी को मात देना है। हालांकि छात्र जदयू अकेली ही चुनाव लड़ेगी। वहीं, महागठबंधन बनाने के लिए सभी छात्र संगठन छठ के बाद इस पर बात करेंगे। विभिन्न छात्र संगठनों ने कहा कि छठ को लेकर परेशानी ज्यादा है। संगठन के सभी पदाधिकारी अभी पटना में मौजूद नहीं हैं। छठ के बाद अलग-अलग संगठन मिल बैठ कर बात करेंगे। इस पर अलग-अलग छात्र सगंठन एक वार्ता कमेटी का गठन करेगा। पीयू छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने चुनाव अभियान के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। चुनाव को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनायी जा रही है। छात्र संगठनों को गोलबंद कर संघर्षकारी छात्र बनाने एवं फिरकापरस्त ताकतों को हराने का आह्वान किया है। इसके लिए खास कर वाम दल के छात्र संगठन विभिन्न संघर्षशील छात्र संगठनों को एक साथ आने की अपील करेंगे।

छात्र संघ चुनाव 19 नवंबर को है। चुनाव के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की तलाश जारी है। सभी छात्र संगठन सबसे पहले संभावित प्रत्याशियों का उम्र जानने के लिए उत्सुक हैं। क्योंकि ग्रेजुएशन में पढ़ाई करने वाले भी छात्र संघ चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन चुनाव लड़ने के लिए उनकी उम्र 22 वर्ष से अधिक नहीं रहनी चाहिए। पीजी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को चुनाव लड़ने के लिए 25 वर्ष, एलएलबी के स्टूडेंट्स के लिए 25 वर्ष, एलएलएम कर रहे स्टूडेंट्स के लिए 27 वर्ष और रिसर्च स्टूडेंट्स(पीएचडी) के लिए 28 साल उम्र निर्धारित है। इससे अधिक उम्र वाले चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

About Post Author

You may have missed