October 29, 2025

Patliputrinas-94 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने मचाया धमाल, तीस साल बाद जब मिले दोस्त, खो गए पुरानी यादो मे

पटना। कहते है सामान नई अच्छी लगती है लेकिन दोस्ती पुरानी अच्छी लगती है। तीस साल पहले जो रोज मिलते थे स्कूल के पिंजड़े मे वो आज मानो आसमान मे मिले। न तो क्लास की चिंता थी और न टिफिन की लड़ाई की। वो ही स्कूल। वो ही दोस्त बस बदले थे तो चेहरे जो उम्र के साथ साथ बदलते गए। लेकिन फिर जब दोस्त के सामने आये तो पहचानने मे देर भी नहीं लगी। सभी फिर से वही पुराने दिनों मे खो गए। दरअसल यह मौका था पटना के सबसे प्रतिष्ठित सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल के 94 बैच के छात्रों के अल्यूमिनाई मीट का। पटना के एक रिसोर्ट मे आयोजित Patliputrinas 94 के इस कार्यक्रम मे करीब डेढ़ सौ पूर्ववर्ती छात्र अपने परिवार के साथ संग जुटे। वैसे तो 94 बैच के ये छात्र पूर्व मे भी मिलते रहे है लेकिन इस बार कई ऐसे चेहरे तो जो पहली बार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुवात हुई तीस साल पहले स्कूल के मैदान मे की जाने वाली उस प्रार्थना से जो सभी करते थे। अंतर ये था की तब अकेले बचपन के दिन थे और आज साथ मे पत्नी और बच्चे थे।कार्यक्रम के दौरान सभी दोस्तों ने खूब मस्ती किये। मंच का संचालन अजय झा और कुणाल ने किया। अपनी पत्नी के साथ मंच पर आये दोस्तों ने पुरानी यादो को साझा किया। आयोजन के अध्यक्ष अंजनी सिन्हा और कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनू ने सभी दोस्तों का स्वागत किया।  कई साल गुजर जाने के बाद सभी एक-दूसरे से मिलकर भावुक हो गए। उसके बाद छात्र जीवन की यादों को ताजा करने का सिलसिला शुरू हो गया। महिलाओ और बच्चों ने भी खूब मस्ती की। मौके पर आये जेडीयू के महासचिव छोटू सिंह, डॉ ब्रजेश, करन देव, मधुरेश,गौरव, अमिताभ ओझा, रंजीत, नीलेश, आशुतोष, राकेश, सहित सभी साथियो ने पुराने दिनों के संस्मरण सुनाये। सभी ने साथ प्रण लिया की चाहे परिस्थिति कैसी भी हो हर दोस्त साथ रहेंगे। कार्यक्रम देर रात तक चला।इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजन तो था ही बच्चों ने भी खूब बवाल काटा। इसके बाद सभी विदा तो हुए लेकिन इस वादे के साथ की अगली बार और जोश और उत्साह के साथ जुटेंगे।

You may have missed