September 18, 2025

पटना में पूर्व विधायक की गाड़ी ने बच्ची को रौंदा, लोगों ने जमकर काटा बवाल

पटना। राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ के पास सोमवार दोपहर को पूर्व विधायक की गाड़ी ने एक बच्ची को कुचल डाला जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और बवाल काटा। बताया जा रहा है कि विक्रम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनिल कुमार की गाड़ी ने राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ के पास एक बच्ची को कुचल डाला है। इतना ही नहीं बच्ची को कुचलने के बाद पूर्व विधायक के ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार भी होने लगे। हालांकि, आसपास के लोगों ने जब हंगामा करना शुरू किया तो फिर मजबूरन विधायक को अपनी गाड़ी रखनी पड़ी और उसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। वही घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के हाईकोर्ट मजार के पास वाहन को रोक लिया। मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में पूर्व विधायक पिछली सीट पर बैठे थे। वहीं =हालांकि घटना के बाद कुछ देर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। यातायात पुलिस के तत्परता दिखाया जिसके बाद जल्द ही यातायात सुचारु रुप से शुरु हो गया। घटना स्थल से गुजर रहे पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने घायल युवती का हालचाल जाना और लड़की को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। वहीं पुलिस ने पूर्व विधायक की गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

You may have missed