PATNA : दीघा में जमीनी विवाद में अपराधियों ने पूर्व मुखिया के बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर
पटना। दीघा इलाके में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर नकटा दियारा पंचायत के पूर्व मुखिया भागीरथ प्रसाद के बेटे मुकेश कुमार गोपी को गोली लगने की बात सामने आई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इसे लेकर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दीघा डीएसपी- 2 समेत कई थानों की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास में जुटी हुई है। घटना स्थल से लेकर आक्रोशित लोग दीघा-दानापुर सड़क को डेढ़ घंटे से जाम कर रखा है। पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है। पीड़ित परिजनों ने थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना से आधे घंटे पहले लिखित शिकायत दिया गया था कि कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने वाले हैं, लेकिन थाने की एक भी पुलिस नहींं पहुंची और युवक को गोली मार दी गई। मौके से पुलिस ने 6 खोखा बरामद किया है। घटना में मुकेश कुमार गोपी को दो गोली लगी है और एक गाय को भी गोली लग गई है। वहीं इससे पहले पिछले रविवार को भी जमीनी विवाद में पूर्व मुखिया के परिजनों से मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई थी। हालांकि पुलिस ने गोलीबारी जैसी घटना से इनकार कर दिया था, लेकिन उस मामले को लेकर दीघा थाने में पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराया था और पुलिस जांच ही कर रही थी कि आज फिर से गोलीबारी की घटना हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


