गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी टिकट के साथ कर रहा था यात्रा

गया। बिहार के गया में एक विदेशी नागरिक फर्जी टिकट लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में प्रवेश कर गया। वो अपने इरादे में कामयाब होने के लिए एक पड़ाव से भी गुजर गया, लेकिन हाई सुरक्षा जोन में उसकी टिकट पकड़ ली गई। अब वह पुलिस हिरासत में है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाईलैंड के नागरिक की पहचान 47 वर्षीय वीरा थेदसाबुत के रूप में हुई है। वो 100 लोगों के ग्रुप के साथ गया आया था और वापस बैंकॉक जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ लिया गया। गया से थाईलैंड जाने वाली थाई एयरवेज से यात्रा करने के लिए एक थाई नागरिक पहुंचा था। उसके पास फर्जी टिकट थी। गया एयरपोर्ट पर वह इंट्री गेट से टर्मिनल के अंदर दाखिल भी हो गया था। यहां पर सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी जांच भी की लेकिन वह फर्जी टिकट की पहचान नहीं कर सके। लेकिन अंतिम जांच काउंटर पर टिकटों की जांच के दौरान फर्जी टिकट का पता चला और फिर उसे पकड़ा गया। बताया गया कि वह जब अपने ग्रुप के साथ इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचा तो उसकी टिकट की जांच की गई। तभी टिकट फर्जी होने की बात पता चली। फर्जी टिकट लेकर एयरपोर्ट में प्रवेश करने के मामले में थाई नागरिक पर एफआईआर दर्ज की गई है।11 बजे थाईलैंड की विमान बैंकाक जाने के लिए उड़ान भरने वाली थी। इससे पहले थाई नागरिक फर्जी टिकट दिखाकर प्रवेश कर गया था। सीआईएसएफ और दूसरी जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ भी की है। एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी थाईलैंड के यात्री के साथ 100 और यात्री थे लेकिन सभी की टिकट सही थी। इसने अपनी टिकट स्कैन कर के बनाई थी। जिनके पास टिकट सही थी, उन लोगों को जाने दिया गया है। फर्जी टिकट के जरिए एयरपोर्ट पर प्रवेश का मामला सामने आया था। विदेशी नागरिक पुलिस हिरासत में है। आज उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। उसने पूछे जाने पर बताया कि उसने खुद से टिकट स्कैन कर बनाई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
