फतुहावासियों की फुट ओवरब्रिज की चिरप्रतीक्षित मांग पूरा होने के कगार पर
फतुहा। मंगलवार को रेलवे गुमटी पर फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर दानापुर रेल मंडल से अनुमति मिलने के बाद 16 मीटर वाली दो स्लैब को क्रेन के मदद से लगे खंभे पर चढ़ाया गया। इस दौरान दो घंटे तक अप व डाउन लाइन पर रेल का परिचालन ब्लॉक रहा। स्लैब चढाने की प्रकिया करीब 11 बजे से शुरू हुई जो एक बजे दोपहर तक जारी रहा। मंगलवार को रेलवे गुमटी के उत्तरी भाग में चढ़ाया गया है।
स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि स्लैब चढाने के लिए दानापुर मंडल ने उसी समय का चुनाव किया था, जिस समय डाउन लाइन पर ट्रेन का खासा दबाव नहीं था। उनके मुताबिक जो ट्रेन थी भी, उसके समय में आंशिक रुप से परिवर्तन कर चलाया गया। बुधवार को रेलवे गुमटी के दक्षिणी भाग यानी अप लाइन के उपर 29 मीटर वाली लंबी स्लैब चढाया जाएगा। इसके लिए दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। विदित हो कि रेलवे गुमटी पर कई हादसे से परेशान फतुहावासियों के लिए फुट ओवरब्रिज एक चिरप्रतीक्षित मांग थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद दानापुर मंडल कार्यालय द्वारा प्रस्ताव लाया गया। वर्ष 2019 में इसके निर्माण कार्य शुरू हुआ। गुमटी के दोनों तरफ ढाल पुल बना दी गई लेकिन हाल के कुछ महीनों से स्लैब चढाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण पुल निर्माण का अंतिम स्वरुप देने का कार्य लटका हुआ था।


