September 14, 2025

बिहार के भागलपुर-जमालपुर की रेल ट्रैक पर बाढ़ का पानी, कई ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट

भागलपुर । पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में बिहार के भागलपुर-जमालपुर रेलखंड की रेल पटरियों पर बाढ़ का पानी आने से सोमवार को तीसरे दिन भी रेल यातायात ठप रहा।

मालदा के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) यतेन्द्र कुमार ने सोमवार को भागलपुर में बताया कि इस रेलखंड के बरियारपुर और कल्याणपुर स्टेशनों के पास शनिवार को बाढ़ का पानी घुस गया। इस वजह से एहतियात के तौर पर रेल परिचालन को फिलहाल रोका गया है।

डीआरएम ने यह भी बताया कि पटरियों पर बाढ़ का पानी चढ़ने से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं मालदा और भागलपुर से खुलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है।

मालदा-आनंदविहार साप्ताहिक स्पेशल, मालदा-दिल्ली फरक्का, ब्रह्मपुत्र मेल, भागलपुर-आनंदविहार विक्रमशिला, सूरत एक्सप्रेस, भागलपुर-दादर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कटिहार एवं बरौनी तथा बांका तथा जसीडीह के रास्ते किया जा रहा है।

उधर, भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ सवारी गाड़ी चलाई जा रही हैं। डीआरएम यतेन्द्र कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुई रेल पटरियों को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात लगे हुए हैं। जल्द ही रेल परिचालन को शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि बिहार के कई जिलों में बाढ का हालात काफी खतरनाक हो गई हैं। पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। इसका असर रेल यातायात से लेकर सड़क मार्गों पर साफ साफ दिख रहा है।

You may have missed