पटना जंक्शन पर यात्री की शिकायत पर पांच टीटीई हुए निलंबित, यात्रियों से पैसों की वसूली पर हुई करवाई

पटना। पटना जंक्शन पर जहां ट्रेनों के आते ही प्लेटफार्म ही नहीं बल्कि फुटओवर ब्रिज तक पर भी टीटीई टिकटों की जांच करते हुए नजर आ जाते हैं। दरअसल, टीटीई पर आरोप लगाया गया है कि जहां सीसी टीवी कैमरा नहीं होता है वहा पर टीटीई टिकट की जांच करते हैं ताकि उनकी काले कारनामें किसी के सामने आ आ पाए। इसी दौरान कई यात्रियों ने इसकी शिकायत की है कि उनसे जबरन वसूली की गई है। जब मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार के संज्ञान में यात्री द्वारा की गई शिकायत पर जब इसी जांच की गई तो यह खबर सही पाया गया। इसके बाद पांच टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, मंगलवार की शाम को पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ ट्रेनों से उतरी। फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ होने के बावजूद पांच टीटीई टिकट जांच कर रहे थे इसी एक यात्री से टिकट को लेकर टीटीई और यात्री के बीच कहासुनी हो गई। उक्त यात्री ने टिकट निरीक्षकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पटना जंक्शन स्थित मंडल रेल प्रबंधक से की गई है। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर वरीय मंडल वाणिज्य अधिकारी ने पांचों टीटीई को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया। हालांकि, आरोपित टिकट निरीक्षकों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को मानने से इंकार कर दिया है।

You may have missed