August 20, 2025

बेगूसराय से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग, पांच लोग जिंदा जले, मची अफरा-तफरी

लखनऊ/पटना। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी स्लीपर एसी बस में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा लखनऊ के आउटर रिंग रोड स्थित मोहनलालगंज क्षेत्र के पास सुबह करीब 4:40 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में आग लगने के समय अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग बाहर निकलने की कोशिश में घायल हो गए। मरने वालों में मां-बेटी, पिता-बेटी सहित एक मासूम बच्चा शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में समस्तीपुर के हसनपुर की लख्खी देवी (55) और उनकी बेटी सोनी (26), सीतामढ़ी के देवराज (4), साक्षी (2), और बेगूसराय के मधुसूदन की मौत हो गई। ये सभी यात्री दिल्ली जा रहे थे। बस में करीब 80 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शी यात्री अनुज सिंह ने बताया कि आग बस के इंजन में स्पार्किंग के कारण लगी। देखते ही देखते धुएं ने पूरे बस को घेर लिया और फिर आग की तेज लपटें उठने लगीं। चालक और कंडक्टर आग लगते ही बस छोड़कर फरार हो गए। बस में आगे की ओर एक अतिरिक्त सीट लगी थी, जिससे यात्रियों के उतरने में कठिनाई हुई और कई लोग फंसकर गिर गए। इसी भगदड़ में कई यात्री एक-दूसरे पर चढ़ते हुए किसी तरह बाहर निकले, लेकिन पीछे की ओर बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके। हादसे में जान गंवाने वालों में कुछ के शव सीट पर मिले, जबकि कुछ सीट के नीचे पड़े हुए थे। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम अंदर पहुंची तो वहां पांच जले हुए शव बरामद हुए। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला था, जिससे पीछे के यात्री बाहर नहीं निकल सके। बस में भारी मात्रा में पर्दे लगे थे, जिसने आग को तेजी से फैलाने में मदद की। चौंकाने वाली बात यह है कि बस में पांच-पांच किलो के सात गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे, हालांकि उनमें विस्फोट नहीं हुआ। यह बस बुधवार को दोपहर 12:30 बजे बेगूसराय से चली थी और रात 12 बजे गोरखपुर से कुछ और यात्री सवार हुए थे। गुरुवार तड़के लखनऊ के पास यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं तथा मौके पर राहत कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया है। यह हादसा बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इमरजेंसी गेट का न खुलना और चालक-कंडक्टर का हादसे के वक्त यात्रियों को छोड़कर भाग जाना लापरवाही का स्पष्ट संकेत है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

You may have missed