September 16, 2025

आरा : कोईलवर में ट्यूशन से लौट रही छात्रा का पहले अपहरण फिर सामूहिक दुष्कर्म

आरा । जिले के कोईवलर थाना क्षेत्र में ट्यूशन से लौट रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। सोमवार को स्थानीय थाना में छात्रा के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

बता दें कि बीते 13 जुलाई को किशोरी ट्यूशन से वापस अपने घर लौट रही थी। रास्ते में तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया व जबरन उसे पकड़कर सुनसान जगह ले गए और दुष्कर्म कर छोड़ दिया।

इस दौरान सामाजिक बदनामी के डर से छात्रा ने किसी को कुछ नहीं बताया। बाद में किशोरी ने परिजन को इसकी जानकारी दी। सोमवार को थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई, इसमें दो नामजद व एक अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है।

फिलहाल केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। पीड़िता का कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया जाएगा।

You may have missed