साइबर ठगी पर लगाम लगाने को पटना में खुला पहला साइबर थाना, जानें पूरा मामला

पटना। बिहार में साइबर ठगी पर लगाम लगाने को बिहार सरकार ने पूरे राज्य में 44 साइबर थाने खोलने का निर्देश जारी किया है इसी कड़ी में राजधानी पटना में भी पहला साइबर थाना आज से काम करने लगेगा। पटना के बेली रोड पर ललित भवन के पास पुरानी एफएसएल बिल्डिंग में साइबर थाना खोला गया है। इससे साइबर क्राइम जल्द सुलझने की उम्मीद है। इस थाने की डीएसपी अनुराधा सिंह इसकी पहली थानाध्यक्ष होंगी। थानाध्यक्ष के साथ चार इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर, तीन कांस्टेबल, एक प्रोग्रामर और तीन डेटा ऑपरेटर की भी नियुक्ति की गई है। बता दें साइबर थाना पटना जिले का 77वां थाना होगा। 76वां थाना उत्पाद थाना है। वही दूसरी तरफ पटना जिला रेल पुलिस में भी शुक्रवार से रेल साइबर थाना काम करने लगेगा। जिसके लिए पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जीआरपी थाने के पास साइबर थाना बनाया गया। जो पटना रेल जिला का 13वां थाना होगा। रेल डीएसपी मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल को रेल साइबर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वही अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह पहले की तरह स्थानीय थाने में भी शिकायत कर सकता है। जिसके लिए स्थानीय थाना केस दर्ज करने से मना नहीं कर सकता है। अब तक राज्यभर में 44 साइबर थाने खोले गए हैं।

About Post Author

You may have missed