बिहार में इन जगहों पर पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, औरंगाबाद में पथराव व फायरिंग

पटना । बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहा है। 10 जिलों के 12 प्रखंड में सुबह सात बजे से मतदाता अपने वोट का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े दिख रहे हैं। मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान कर सकते हैं।

इसके लिए 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि कहीं पर ईवीएम तो कहीं बायोमेट्रिक की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ। इसी बीच जानकारी मिली है कि औरंगाबाद जिले के बिसैनी गांव में पथराव व गोलीबारी की वजह से मतदान बंद हो गया है।

वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का कहा गया है।आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मतदान केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है। आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान के दौरान मास्क लगाना जरूरी है। जो व्यक्ति बिना मास्क के मतदान केंद्र आएगा उससे 50 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

About Post Author

You may have missed