November 17, 2025

पटना के बाईपास थाना क्षेत्र में शादी में हर्ष फायरिंग से हडकंप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

पटना। राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रविवार की रात एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान वर पक्ष के लोगों ने जमकर हर्ष फायरिंग की। इस हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक खुलेआम बारातियों के बीच पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। वहीं आस-पास लोग इस शादी समारोह का आनंद उठा रहे हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि इस तरह शादी-विवाह और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर हर्ष फायरिंग कभी भी किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है। सरकार भी लोगों से इस तरह के हर्ष फायरिंग पर रोक लगाने और संयम बरतने की अपील करती है, इसके बावजूद भी शादी-विवाह और किसी बड़े आयोजन पर हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

You may have missed