दानापुर में दो पक्षों के विवाद में फायरिंग: जमकर हुई मारपीट और गोलीबारी, महिला सहित आठ घायल

पटना। राजधानी के दानापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई। जिसमें दोनों ओर से आठ लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी को इलाज के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम हो गया है। घटना दानापुर के नासरीगंज के यदुवंशी नगर का है। वही, घटना की सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। इस घटना को लेकर बताया गया कि जमीन विवाद को लेकर अशर्फी राय व उसके चचेरा भाई अमरनाथ यादव के बीच दो माह से विवाद चल रहा है। उस समय थाना में भी लिखित शिकायत किया गया था। गुरुवार को अशर्फी राय व अमरनाथ राय के बीच हुई मारपीट में अशर्फी राय, उनकी पत्नी चना देवी, पुत्र 112 डायल के चालक रवि शंकर राय व विष्णु उर्फ बिल्ला जख्मी हो गया है जबकि दूसरी ओर से चंदन कुमार, उसके भाई राकेश व कंचन व चाचा जयनाथ यादव जख्मी हो गए।

You may have missed