September 17, 2025

मसौढ़ी में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली को लेकर दो गुटों में गोलीबारी

पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी में स्थानीय क्षेत्र के पोस्टऑफिस के समीप वर्चस्व की लड़ाई में ‘रंगदारी वसूली’ को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई, जिसमें तीन राउंड फायरिंग की गई। घटना के बाद ई-रिक्शा चला को एवं आम जन में दहशत कर माहौल बन गया। घटनाओं से यहां शांतिप्रिय नागरिकों का रहना मुश्किल हो गया। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष ने गोलीबारी की घटना की जानकारी संज्ञान में नहीं आया है, उन्होंने बताया कि अवैध रंगदारी वसूली को लेकर विलनचक गांव निवासी प्रेम नारायण सिंह द्वारा लिखित आवेदन दी गई है, जिसमें सरवा गांव निवासी बाबा को आरोपित किया है।

You may have missed