दानापुर में शादी समारोह में गोलीबारी, दो लोगों की मौत

पटना। राजधानी के दानापुर में एक शादी समारोह से गोलीबारी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में अंधाधुंध गोलीबारी से हड़कंप मच गया और गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर गांव निवासी टुन्नू सिंह के बेटे अमित कुमार सिंह उर्फ रोशन की बारात दानापुर आई थी। दानापुर स्थित रूद्र मैरिज हॉल में शादी संपन्न कराई जा रही थी, तभी सुबह तीन बजे गोली चली। फायरिंग की इस घटना में जमुई के रहने वाले दो लोगों को गोली लगी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान जमुई के मलयपुर निवासी गोल्डन सिंह और श्रवण सिंह, जिनका मलयपुर में ससुराल है। बताया जा रहा है कि श्रवण सिंह के सिर में गोली लगी है जबकि गोल्डन सिंह के सीने पर गोली दागी गई है। कई राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है।
