फतुहा : स्कूली छात्र-छात्राओं को दिए गए अग्नि आपदा से बचाव के कई टिप्स
फतुहा। बुधवार को अग्निशमन दस्ता के अधिकारियों द्वारा फतुहा के समसपुर स्थित मिलेनियम कॉन्वेंट स्कूल समेत 13 निजी विद्यालयों में अग्नि जैसे आपदा से बचाव के लिए मार्क ड्रिल किया तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को अग्नि आपदा से बचाव के कई टिप्स दिए। अग्निशमन दस्ता टीम के द्वारा घरों में सिलेंडर से तथा बिजली से लगने वाले आग के बारे में बताया गया तथा उसके बचाव के भी टिप्स बताए गए।
मौके पर फायर ब्रिगेड के दस्ता अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं को अग्नि आपदा के विषय में जागरुक करने से काफी हद तक आपदा में होने वाले जान माल की क्षति को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस दरम्यान विभिन्न स्कूलों में लगे अग्निशमन यंत्र की जांच की गई तथा जिन स्कूलों में अग्निशमन यंत्र नही लगे हैं, उन्हें निबंधन करा लाइसेंस लेने की अपील की गयी। इस मौके पर अग्निशमन दस्ता के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के व्यवस्थापक भी मौजूद थे।


