पटना में ट्रक में अचानक लगी भीषण आग; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, ड्राइवर की जान बची जान

पटना। राजधानी के पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन पुल के पास मंगलवार की देर रात को सड़क किनारे खड़े ट्रक में भीषण अचानक आग लग गई।आग की लपटें इस कदर बढ़ी कि कुछ ही मिनटों में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग लगने से कुछ देर के लिए सड़कों पर वाहन थम गया। बिहटा पुलिस और अग्निशामक विभाग को आग लगने की सूचना दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा पुलिस और दमकल की कई गाड़ी मौके पहुंची। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर, ट्रक में आग लगने के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। भगदड़ जैसी स्थिति हो गई है। कुछ देर के बाद पुलिस ने यातायात को समान्य रूप से चालू कराया है। बालू लोड ट्रक बिहटा से भोजपुर की ओर परेव सोन पुल के जरिए जाने वाला था। लेकिन, नए सोन पुल के पहले ही ट्रक चालक और खलासी खाना बनाने के लिए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर खाना बनाना शुरू किया। इसके बाद अचानक ट्रक केबिन में आग लग गई। फिर ट्रक चालक और खलासी किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें इस कदर बढ़ रही थी कि ट्रक केबिन में लगी आग कुछ ही मिनट में पूरी केबिन को चपेट में ले लिया। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि बीते देर रात को खाना बनाने के दौरान ट्रक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। अग्निशामक विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया है। फिलहाल, इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।

You may have missed