पटना में शॉर्ट सर्किट से प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने पाया काबू

पटना। फतुहा थाना क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री राजेश पाइप फैक्ट्री में लगी थी। यह चापाकल फैक्ट्री के नाम से भी प्रसिद्ध है। फतुहा के औद्योगिक क्षेत्र में रविवार की देर रात आग लग गई। प्लास्टिक फैक्ट्री के आसपास भी आग की लपटें बढ़ने लगी। यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण घटी है। आग रात के करीब 12:00 बजे लगी थी। इस आग को बुझाने के लिए पटना और आसपास से फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों मौके पर पहुंची। कई घंटों तक गाड़ियों का आना-जाना लगातार बना रहा। फतुहा के आसपास जितने भी फायर स्टेशन हैं, सभी जगह से दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। फायर फाइटर ने सबसे पहले फैक्ट्री के बाहरी हिस्से में आग बुझाया। फिर आग पर काबू करते हुए अंदर की ओर बढ़े। फैक्ट्री में प्लास्टिक मेटेरियल होने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया था। इस आग की सूचना संबंधित जगह पर पहुंचाने और अग्निशमन को पानी मुहैया कराने में भारत पेट्रोलियम ने अहम रोल अदा किया है। भारत पेट्रोलियम के स्टाफ इसलिए भी मुस्तैद थे कि कहीं आग की चिंगारी गैस प्लांट तक न पहुंच जाए। प्लास्टिक की यह फैक्ट्री गैस प्लांट के पास ही है।

 

About Post Author

You may have missed