पटना सिटी के कुरकुरे की फैक्ट्री में लगी आग, 10 लाख की क्षति, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

पटना । पटना सिटी में चौक थाना क्षेत्र में पटना साहिब ओवरब्रिज के नीचे कुरकुरे फैक्ट्री में बुधवार की सुबह आग लग गई। फैक्ट्री जलकर राख हो गई। मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं लोगों ने ओवरब्रिज के नीचे धुआं निकलते देख पुलिस को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग से 10 लाख रुपये की क्षति हुई है। आग की तेज लपटों से हाईटेंशन तार भी नीचे गिर गया।

इससे बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। जब फैक्ट्री में आग लगी तो धीरे-धीरे यह आग आसपास के गैरेज में भी फैल गई, जिससे गैरेज में रखी तीन कार और कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई। आग पर काबू पा लिया गया है।

कुछ लोग आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं। फायर ऑफिसर  के अनुसार नुकसान हुई संपत्ति का आकलन किया जा रहा है। फैक्ट्री मालिक व स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

About Post Author

You may have missed