PATNA : शॉर्ट सर्किट से अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी आग, दमकल टीम ने आग पर पाया काबू

पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की जैसे-जैसे गर्मी की मौसम में गरमाहट बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे ही आगलगी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। वही ताजा मामला राजधानी के जगदेव पथ का है। जहां शॉर्ट सर्किट के कारण एक फ्लैट में आग लग गई। दरअसल, यह पूरी घटना पटना के जगदेव पथ पिलर नंबर 16 के मुसहरी के पास स्थित रंजीत अपार्टमेंट का है। मिली जानकारी अनुसार, रंजीत अपार्टमेंट के एक फ्लैट में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। वही आग लगने के कारण अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फ्लैट के लोगों ने जैसे- तैसे निकल कर अपनी जान बचाई। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। वही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। साथ ही मौके पर शास्त्री नगर थाना पुलिस भी मौजुद थी। वही शास्त्री नगर थाने के प्रभारी रामाशंकर सिंह ने बताया कि पटना के जगदेव पथ पिलर नंबर 16 के मुसहरी के पास स्थित रंजीत अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है की फ्लैट में शॉट सर्किट के कारण आग लगी थी। इस आगलगी में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

You may have missed