December 5, 2025

PATNA : कदमकुआं के लॉज में खाना बनाते समय लगी आग, मची अफरा-तफरी

पटना। राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा इलाका स्थित एक लॉज में खाना बनाने के दौरान आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सभी लॉज में रह रहे लोग भाग खड़े हुए, लेकिन खाना बना रही छात्रा झुलस गई। छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर चार दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन उससे पहले स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था। जानकारी के अनुसार, घटना के समय लॉज के कमरे में रह रही दो छात्रा खाना बना रही थी। इसी दौरान छोटे सिलेंडर में रिसाव होने लगा, जिससे छोटे सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने के बाद सभी लोग लॉज छोड़कर बाहर भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। हालांकि घटनास्थल पर चार दमकल की गाड़ियां पहुंची। वहीं घटना के बाद लॉज में रह रहे सभी छात्र-छात्राएं लॉज छोड़कर भाग खड़े हुए। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

You may have missed