December 6, 2025

PATNA : अगमकुआं में गैस लीक होने से घर में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

पटना। राजधानी के पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में एक मकान में खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन लपटें तेज होती चली गई। कुछ ही घंटो में घर का सामान जलकर नष्ट हो गया। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि अग्निदस्ते की गाड़ी सूचना मिलने के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी देते हुए बिजली विभाग के प्राइवेट मीटर रीडर छोटे प्रसाद ने बताया कि वह भूतनाथ रोड के हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर नंबर 200 में रहते हैं। बुधवार की सुबह गैस खत्म होने के बाद दूसरा गैस बदलकर वह खाना बनाने लगे। इस दौरान अचानक गैस लीक हो गई। फिर आग लग गई। आग को बुझाने का प्रयास परिवार के लोगों ने करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आग की लपेट तेज होती चली गई। पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। छोटे प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अग्नि दस्त को घटना की सूचना दी, लेकिन सूचना मिलने के घंटो बाद अग्नि दस्ते की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस बीच घर में रखे गए मोबाइल, मशीन, पंखा, नगद रुपए, कपड़ा सहित लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। छोटेलाल प्रसाद ने बताया कि मीटर रीडिंग के बाद कई कंज्यूमर लोगों द्वारा पैसा जमा करने के लिए नगद रुपए और रसीद दिए गए थे। आगलगी में वह भी जल कर नष्ट हो गया।

You may have missed