पटना में धूपबत्ती की फैक्ट्री में लगी भीषण आग: 2.5 लाख का सामान जलकर राख, दमकल ने पाया काबू

फतुहा। पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार की देर रात फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक धूपबत्ती फैक्ट्री में लगी आग से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के मैनेजर कुणाल ने बताया कि फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नीलिमा कुटीर उद्योग में धूपबत्ती बनाने के रॉ मटेरियल को इलेक्ट्रिसिटी ड्रायर द्वारा सुखाने का काम किया जा रहा था तभी वहां अचानक शॉर्ट सर्किट हो गई। शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की लपटों के फैलने के बाद वहां मौजूद श्रमिकों ने तत्काल ही आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने के बाद धूपबत्ती के रॉ मैटेरियल के बैग को मजदूरों की मदद से किनारे हटाया गया। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री में लगभग ढाई लाख रुपए का कच्चा माल जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से समय रहते धूपबत्ती की फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, मजदूर और दमकल कर्मियों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया। साथ ही धूपबत्ती फैक्ट्री के आसपास प्लाई फैक्ट्री है। ऐसे में अगर अगर धूपबत्ती फैक्ट्री की आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की फैक्ट्री में भी आग फैलने की संभावना थी। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से टल गया। धूपबत्ती की फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आसपास की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर और अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे फैक्ट्री के मजदूरों की मदद करते हुए आग बुझाने में सहायता की जिसके चलते समय रहते आग बुझाई जा सकी।

About Post Author

You may have missed