इंटर-मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन नही करने वाले शिक्षकों पर होगी दर्ज होगी FIR, विभाग का आदेश जारी

पटना। बिहार बोर्ड द्वारा इंटर व मैट्रिक परीक्षा के संचालन के बाद इनकी कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी भी पहले ही पूरी कर ली गई थी। इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 26 फरवरी से आठ मार्च तक का शेड्यूल निर्धारित किया गया था। लेकिन तीन दिनों की मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद समिति प्रशासन को जो रिपोर्ट मिली है, वो संतोषप्रद नहीं है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेज है। जिसके बाद निर्देश दिया गया है कि जिन शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र पर योगदान नहीं किया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समिति प्रशासन ऐसे शिक्षकों के खिलाफ बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत कार्रवाई करेगा।

About Post Author

You may have missed