गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM प्रत्याशी अब्दुल सलाम पर FIR दर्ज, आचार संहिता उल्लंधन मामले में हुई करवाई

गोपालगंज। बिहार उपचुनाव 2022 को लेकर अब हलचल तेज हो गयी है। प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरकर ताल ठोकने लगे हैं। गोपालगंज में इस बार चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर जाता दिख रहा है। राजद और जदयू अब महागठबंधन में साथ हैं। जबकि भाजपा अब अकेले ही मैदान में उतरी है। उधर बसपा से साधु यादव की पत्नी ने मुकाबला त्रिकोणीय बनाया ही था कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी एंट्री मार दी। अब एआईएमआईएम प्रत्याशी के ऊपर केस दर्ज किया गया है। गोपालगंज का उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। यहां भाजपा और राजद के साथ ही बसपा और एआइएमआइएम भी मैदान में है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की एंट्री ने इस चुनाव को अब थोड़ा अधिक रोमांचक बना दिया है। गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है। यहां बड़ी तादाद में मुस्लिम वोट पड़ते हैं। एआईएमआईएम ने अब्दुल सलाम को उम्मीदवार बनाया है जिन्होंने शुक्रवार को नामांकन किया। लेकिन नामांकन के दौरान उनकी एक गलती निर्वाचन आयोग ने पकड़ ली। एआईएमआईएम उम्मीदवार अब्दुल सलाम पर बिना अनुमति के शुक्रवार को नामांकन जुलूस निकालने का आरोप लगा है। बिहार उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंधन का यह मामला पहला है।

About Post Author

You may have missed