नालंदा में ससुराल में विवाहिता शव मिलने से हडकंप, पति, सास और देवर फरार
नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में बिन्द थाना क्षेत्र के जहाना गांव में दिनेश प्रसाद की वर्षीया पत्नी रीना देवी का शव सोमवार की रात उसके घर से बरामद किया गया था। इस मामले में हिलसा थाना क्षेत्र के बारा बीघा गांव निवासी रीना देवी के पिता राजकुमार सिंह ने बिन्द थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार 13 जनवरी की शाम 5:30 बजे राजकुमार सिंह को फोन पर सूचना मिली कि उनकी पुत्री रीना देवी की मौत हो गई है। सूचना के उपरांत सपरिवार बेटी के ससुराल पहुंचे जहां शव घर के बरामदे में पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया तो उन लोगों ने बताया कि दिनेश प्रसाद एवं दिनेश प्रसाद के दोनों भाई एवं उसकी मां घर छोड़कर भाग गए हैं। अक्सर रीना देवी फोन कर बताती थी कि उसके साथ हमेशा ससुराली परिवार मारपीट और परेशान करता है। इसके पूर्व भी कई बार पति सास और देवर के साथ शांतिपूर्वक रहने के लिए समझौता हुआ था। उसके बाद भी रीना देवी को प्रताड़ित किया जाता था। उनकी नातिन ने बताया कि पापा,चाचा और दादी मिलकर मम्मी के साथ मारपीट करते थे। हालांकि हत्या की वजह का उल्लेख नहीं किया गया है। हत्या किन कारणों से की गई है। इस वजह का पता पुलिस लगाने में जुट गई। रीना देवी का पति दिनेश प्रसाद रेलवे ग्रुप डी में बिहार शरीफ में कार्यरत है। वहीं इस मामले में बिन्द थाना अध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।