पटना में बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप, लू लगने से मौत की आशंका

पटना। राजधानी पटना में गुरुवार देर रात को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव फुटपाथ से बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, लेडी स्टीफेंसन हॉल के पास फुटपाथ पर एक बुजुर्ग का शव मिला। भीषण गर्मी में लू से मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। मामले की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक रिक्शा चलाता है। पूरे परिवार के साथ उत्तरी मंदिरी इलाके में किराए के घर में रहता था। परिजनों के मुताबिक बीते एक सप्ताह से तबीयत ठीक नहीं थी। आसपास के लोगों के मुताबिक बुजर्ग सड़क किनारे गिरे हुए थे। राहगीरों ने उठाकर फुटपाथ पर रख दिया था। पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
