November 16, 2025

हॉस्पिटल छोड़िए, शमशान में भी जगह मिल जाए उसी को विकास मान लेगा पीड़ित : राजेश राठौड़

पटना। कोरोना महामारी से देश एवं प्रांत स्तर पर हो रही मौतों को लेकर बिहार कांग्रेस के मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने केंद्र की मोदी सरकार तथा बिहार की नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि हॉस्पिटल छोड़िए, शमशान में भी जगह मिल जाए उसी को पीड़ित लोग विकास मान लेंगे। शमशान तथा कब्रिस्तान में दुरुस्त व्यवस्था करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जब केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार तथा बिहार में सत्तारूढ़ नीतीश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में विकास नहीं कर सकी, जनता को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं करा सकी, तो कम से कम मरने के बाद शांति से अंतिम गति मिले, इसका प्रबंध तो कर दे। उन्होंने कहा कि शमशान घाट व कब्रिस्तान में लग रही लंबे इंतजार के लाइनों के मद्देनजर केंद्र तथा राज्य सरकार को अविलंब शमशान तथा कब्रिस्तान में विस्तार की योजना को मूर्त रूप देने का काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश में आम जनता कोरोना वायरस के चपेट में आकर मर रही है। अगर केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को बहाल किया जाता तो मरीजो की जान बच सकती थी। मगर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में केंद्र तथा बिहार सरकार दोनों ही पूरी तरह से फेल साबित हुई।
उन्होंने कहा कि श्मशान घाट तथा कब्रिस्तान में लोगों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। 24 घंटे लाइन लगी हुई रहती हैं। इसलिए जनता से जुड़े इस बड़े कष्ट को देखते हुए मोदी सरकार तथा नीतीश सरकार को शीघ्र विशेष पहल करना चाहिए।

You may have missed