महागठबंधन में अब डिप्टी सीएम की उम्मीदवारी के लिए भी मारामारी: प्रभाकर मिश्र

- शादी का ठिकाना नहीं और छठियारी का निमंत्रण पत्र बांटे रहे महागठबंधन के नेता
- महागठबंधन में अब डिप्टी सीएम फेस के लिए भी अखाड़ा तैयार
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने महागठबंधन के घटक दल वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी के उपमुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर करारा तंज कसते हुए कहा कि इसी को कहा जाता है अभी शादी का ठिकाना नहीं और छठियारी का निमंत्रण पत्र बांटे फिर रहे हैं। अभी तो बिहार विधानसभा में कई महीने देर है, वहीं महागठबंधन के एक अति महात्वाकांक्षी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ हेलिकॉप्टर में नवरात्र के समय फिश पार्टी करनेवाले अपने को उपमुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महागठबंधन में अबतक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए ही लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी। अब एक और कतार उपमुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए भी बन रही है। मुकेश सहनी दूसरी कतार में क्यों शामिल हो गये, उन्हें तो मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी वाली पंक्ति में खड़ा होना चाहिए था। जब मिलना ही नहीं है, तो बड़ा मांगने में संकोच कैसा। श्री मिश्र ने कहा कि महागठबंधन में पहले से ही सीएम फेस के लिए मारामारी है, अब मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम पद की उम्मीदवारी पर होने वाले दंगल के लिए अखाड़ा तैयार कर दिया है। महागठबंधन में दंगल दिलचस्प होनेवाला है, एक तरफ सीएम फेस के लिए दंगल, तो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम के लिए धींगामुश्ती होगी।
