भोजपुर में जमीनी विवाद में दो पाटीदारों में जमकर मारपीट; खूब चले लाठी-डंडे, 9 लोग ज़ख़्मी

आरा। भोजपुर के शाहपुर थाना इलाके के गोपालपुर गांव में शुक्रवार देर रात को जमीनी विवाद को लेकर दो पाटीदारों के बीच जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिसमें एक पक्ष के दंपति समेत चार लोग जबकि दूसरे पक्ष के पति-पत्नी समेत पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। मामला शांत होने के बाद दोनों पक्षों के ज़ख्मियों को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मियों में एक पक्ष के शाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजगृह पांडेय के 67 वर्षीय पुत्र रामनारायण पांडेय उनकी पत्नी मुनारिका देवी (65) दो पुत्र कृष्ण कुमार पांडेय(30) एवं हरेश कुमार पांडेय(35) जबकि दूसरे पक्ष के स्वर्गीय राजगृह पांडेय के 54 वर्षीय पुत्र रामदेव पांडे उनकी पत्नी शैला देवी (50) दो पुत्र मुकेश पाण्डेय(25) एवं राकेश पांडेय(30) और उनका भाई राजगृह पांडेय के 45 वर्षीय पुत्र गणेश जी पांडेय शामिल हैं। इधर एक पक्ष के जख्मी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से 10 कट्ठा जमीन को लेकर पाटीदारों से विवाद चल रहा था। जब भी इस जमीन के बंटवारे की बात कही जाती थी तब पाटीदार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते थे। आज मेरा भाई मुकेश पाण्डे उस जमीन पर बैठा था। तभी वो लोग वहां आ धमके और गाली-गलोज करने लगे। इसी बात को लेकर मुकेश ने इन लोगों का विरोध किया तो मारपीट करने लगे। वहीं दूसरे पक्ष के ललन कुमार पांडेय ने बताया कि पिछले 14 सालों से 16 बिगहा जमीन को विवाद को लेकर विवाद चल आ रहा है। इस जमीन पर आधा से ज्यादा हिस्सा मेरा है। पाटीदारों के द्वारा पूरे जमीन पर कब्जा जमाने की हमेशा कोशिश करते आए हैं। आज उन लोगों के द्वारा धमकी दी गई की तुम लोग इस जमीन को छोड़ दो और चले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इस बीच मेरी भाभी मुनारिका देवी ने कहा कि शांति से बैठकर बात कर ली जाए। तभी उक्त पाटीदार आक्रोशित हो गए और भाभी–भैया समेत पांच लोगों की लाठी डंडे से बेहरमी से पिटाई कर दी । मामला शांत होने के बाद दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

About Post Author

You may have missed