December 7, 2025

मुजफ्फरपुर में निजी होटल में लगी भीषण आज, जान बचाने छत से कूदे लोग

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें के एक होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने वहां भीषण आग की लपटें देखी। घटना मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी के होटल का है, जहां अचानक आग लग गई। होटल चार मंजिला है, जिसके निचले फ्लोर में कपड़े की दुकान है। उसी दूकान में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाया गया। आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए। बताया जा रहा हैं की इमलीचट्टी स्थित होटल संस्कार में आग लग गई। इस दौरान होटल में मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। वहां हालात ऐसे हो गए थे कि चार लोगों को होटल की छत से कूदना पड़ गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया। होटल से सुरक्षित निकाले गए लोगों ने बताया कि कमरे में अचानक धुंआ निकलने लगा, जिसे देखकर लोग इधर उधर भागने लग गए। इसी अफरातफरी में कई लोग सीढ़ी से गिर गए और उनका सिर फट गया। कपड़ा दुकान बोलबम रेडिमेड गारमेंट्स में लगी आग पड़ोस की दवा दुकान तक पहुंच गई।

You may have missed