भोजपुर में गाय को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट; खूब चले लाठी-डंडे, सात घायल

आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रंडाडीह गांव में शुक्रवार को पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसके बाद सभी जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक पक्ष के शाहपुर थाना क्षेत्र के रंडाडीह गांव निवासी रामेश्वर साह,उनकी पत्नी शिवझारो देवी शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष से उसी गांव के निवासी गुलधारी यादव,उनकी पत्नी देवांती देवी,पुत्र बबलू यादव उनकी भवह शांति देवी एवं भाई टुन्नी यादव शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन माह पूर्व एक पक्ष की गाय दूसरे पक्ष के खेत में चली गई थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। हालांकि उस समय बात खत्म हो गई थी। उसी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को गाली-गलौज किया जाने लगा। तब दूसरे पक्ष ने गाली देने से मना किया तो उसके बाद भी बात नही खत्म हुई,जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते बाद बहुत बढ़ गई। दोनों पक्ष के लोग लाठीझ्रडंडे लेकर आपस में भिड़ गए और जमकर एक दूसरे पर लाठी से मारपीट की। इस मारपीट में जिसमें दोनों पक्षों से सात लोग जख्मी हो गए।जिसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने स्थानीय थाना से शिकायत दर्ज कराई है।

About Post Author

You may have missed