August 22, 2025

आरा में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, इलाके में अफरा-तफरी

आरा। बिहार के आरा में  सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट से हंगामा मच गया। आलम यह हैं की इस पोस्ट को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार, घटना टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ले की हैं। बताया जा रहा हैं की यहाँ सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान एक दुकान में मामूली तोड़फोड़ करने की भी सूचना है। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी सहित वरीय अफसर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह समान्य है। बताया जा रहा है रामगढ़िया मोहल्ला निवासी एक युवक द्वारा करीब एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर कोई मैसेज पोस्ट किया गया था। उस पर दूसरे पक्ष के एक युवक द्वारा भी कमेंट किया गया था। मंगलवार की शाम दोनों की मोहल्ले में ही एक दुकान पर भेंट हो गयी और विवाद हो गया। देखते ही देखते बात बढ़ गयी और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

यह देख दुकानदार बीच-बचाव करने लगा। इस बीच एक पक्ष का युवक भाग गया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने दुकान में हल्की तोड़फोड़ की गयी। सूचना मिलते ही सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ सहदेव, एएसपी हिमांशु, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार और नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के लोग भाग गये। इधर, पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है। वहीं किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। एएसपी ने बताया कि चाय दुकानदार से मारपीट की बात सामने आ ही है। मामूली चोट आयी है। कहा कि प्राथमिक दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की जायेगी। इधर, एसपी संजय कुमार सिंह के अनुसार चाय की एक दुकान पर किसी बात को लेकर दो युवक आपस में उलझे थे। दोनों से पूछताछ के बाद ही मामला क्लीयर हो सकेगा।

You may have missed