पटना कॉलेज के 2 हॉस्टलों के बीच जमकर मारपीट : खूब चले ईट पत्थर, बम चलने से अफरा-तफरी

पटना। राजधानी पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज में मिंटो और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों के बीच सोमवार बीती रात जमकर मारपीट हुई। छात्रों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। छात्रों ने दहशत फैलाने के लिए कई बम फोड़े। घटना क्लास समाप्त होने के बाद की है। दरअसल, दो हॉस्टल के छात्र आपस में उलझ गए। भूगोल विभाग के छात्र ने हिंदी विभाग के छात्र आकाश का सिर फोड़ दिया। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। इसके बाद जैक्सन हॉस्टल के छात्रों ने भी उग्रता दिखाते हुए जमकर रोड़ेबाजी की। पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है। वहीं देर रात तक पुलिस हॉस्टलों में छापेमारी कर रही थी।

छापेमारी के दौरान एक युवक पुलिस को देखने भागने लगा। तभी पुलिस ने खदेड़कर पटना कॉलेज स्थित भूगोल विभाग परिसर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक रौशन कुमार वैशाली के सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्‌टा बरामद किया है। रौशन बीए पार्ट वन में समाजशास्त्र का छात्र है। हालांकि पीरबहोर थाना पुलिस ने बम फटने की बात से इनकार किया है। पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीहउल हक ने कहा कि छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई है। एक छात्र घायल है। लेकिन किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।

About Post Author

You may have missed