शेखपुरा में कहर बन के आसमान से गिरा ठनका, बारिश में नहाने के दौरान बच्ची की मौत

शेखपुरा। बिहार में लगातार वज्रपात से मौत की सूचना मिल रही है। इस क्रम में आज जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के फैजाबाद मौहल्ला स्थित छत पर बारिश में नहाने के दौरान ठनका गिरने से एक 14 वर्षीय बालिका दीपा कुमारी उर्फ करीमा कुमारी की मौत हो गई। वही मृतका की पहचान नालंदा जिले के गोपालबाद गांव निवासी गुड्डू कुमार की मंझली बेटी बताई गई है। मृतका गुरुवार को अपने दोनों बहन के साथ ननिहाल फैजाबाद मौहल्ला निवासी शुभम कुमार के यहां आई थी। बता दे की अचानक आई बारिश के दौरान घर के छत पर अपनी बहनों के साथ वह बारिश में नहा रही थी।
पीपल के पेड़ पर गिरा था ठनका
बता दे कि नहाने के दौरान 2 बहन छत से नीचे उतर गई और वह अकेली छत पर नहाने लगी। तभी घर ऊपर एक पीपल के पेड़ पर ठनका गिरा। जिस दौरान वह अचेत होकर छत पर गिर पड़ी। आनन-फानन में लोगों ने उसे उठाकर रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना के बाद मृतका परिजनों का रो-रोकर बुरा है। वही इस हादसे के बाद बरबीघा थाना पुलिस मृतका की शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भेज दिया गया है। जिले में 2 दिनों के अंदर 2 बालिका सहित 3 बच्चों की मौत ठनका गिरने से हो गई। गुरुवार को जिले के कबीरपुर गांव में एक 12 वर्षीय बालिका और राजोपुर गांव में एक 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी।

 

About Post Author

You may have missed