PATNA : खगौल में बेखौफ नशा बेचने वालों के साथ नशेड़ियों का लगा रहता है जमावड़ा, वीडियो वायरल थानाध्यक्ष बोले- वीडियो में मौजूद शख्स की पहचान की जा रही हैं

खगौल। पटना के जिलें के खगौल के चिकटोली में धल्लड़े से नशा बेचने वाले के साथ नशेड़ियों का जमावड़ा काफी समय से लग रहा है। इस के कारण आम लोगों, महिलाओं के साथ-साथ खास कर स्कूल और कोचिंग जाने वाली बच्चियों को काफी परेशानियों सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इसको लेकर कई बार स्थानीय पुलिस को जान को जोखिम में डाल कर जानकारी दी गयी। इस के बावजूद इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया। इसलिए अब मजबूर हो कर और जान को जोखिम में डाल कर, समाज हित में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया जो तेजी से वायरल हो रहा है। नाम नहीं छापने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि चिकटोली मोहल्ले में कई दबंग ब्राउन सुगर, अफीम व गांजा जैसी नशीले पदार्थ की पुड़िया बना धल्लड़े से बिक्री की जा रही है। जिसके कारण नशा की पुड़ियां खरीदने के लिए दूर दूर से युवा आते है। पास ही स्कूल है जहां बच्चियों को आने जाने में कई समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है। वह काफी डरी सहमी वहां से गुजरने पर मजबूर होती है। किसी व्यक्ति के हस्तक्षेप करने पर ये दबंग उन्हे मारने व जान से मारने की धमकी दे डालते है। कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग ने बताया कि सावन के महिने में यहां गली में दिनभर गंजेड़ी और नशेरियो का जमावड़ा बना रहता है पढ़ने लिखने वाली बच्चियों को स्कूल और कोचिंग जाने में काफी परेशानी होती है। स्थानीय थाना में कई बार शिकायत किया गया है मगर पुलिस जगने का नाम ही नहीं लेती है। वहीं एक स्थानीय युवा बड़ी हिम्मत कर इन दबंबों की करतूत अपने फोन में वीडियो बना वायरल कर दिया। जो नगर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए वीडियो में मौजूद शख्स की पहचान की जा रही है। दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

About Post Author

You may have missed