November 20, 2025

PATNA : कदमकुंआ में बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पटना। पटना में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को पटना के कदमकुंआ इलाके में एक दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारी थी। इस घटना में घायल राहुल का इलाज अभी भी चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीती रात पटना के बिहटा में जन औषधि केंद्र के एक स्टाफ को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। रेफरल अस्पताल जन औषधि केंद्र में काम करने वाले रंजीत यादव को अपराधियों ने गोली मारी है। घटना डॉक्टर मीरा झा रोड में हुई है। मौके पर ही रंजीत यादव की मौत हो गई। घटना के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक गुरुवार की रात तकरीबन 9:30 बजे रंजीत यादव अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था। तभी डॉक्टर मीरा रोड में अपराधियों ने उसे निशाना बनाया।

गोलियों की आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचे तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे और रंजीत यादव की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम रंजीत यादव को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। रंजीत यादव पांडे चक का रहने वाला था। अपराधियों ने उसे तीन गोलियां मारी है। रंजीत यादव के सिर में दो गोली जबकि सीने में एक गोली लगी है। वही घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश भी देखा गया लेकिन किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया।

You may have missed