December 7, 2025

भागलपुर में किसी बड़े हमले की आशंका, 6 दिनों चौथी बार मिला बम

भागलपुर, बिहार। भागलपुर में कल टिफिन बम विस्फोट का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि भागलपुर के सैदपुर गांव से सौ मीटर की दूरी पर तलाब के पास से दो जिंदा बम बरामद किए गए हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भागलपुर से किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने की साजिश रची जा रही है। सैदपुर में मिले जिंदा बम फूस से लपेटे गए टीन के डिब्बे के हैं। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मौजूद है।

भागलपुर में पांच दिनों के भीतर नाथनगर थाना क्षेत्र में तीसरी बार बम विस्फोट की घटना हुई। बताया जा रहा है कि इस मामले के बाद से नाथनगर में दहशत का माहौल है। यहां बम विस्फोट में अब तक दो की मौत और दो बुरी तरह जख्मी हो गए। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बता दें कि नाथनगर के बाद सैदपुर से दो कंटेनर बम की बरामदगी की गई है।

सोमवार को नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदूम शाह दरगाह लेन घाट पर तीन बच्चे खेल रहे थे। इसी में दो बच्चे को उसके परिवार वालों ने बुला लिया। मृतक को भी जाने के लिए बोला गया। लेकिन वह वहां से नहीं हटा और खेलते रहा। उसे एक चमचमाती टिफिन दिखाई दी। जिसे बच्चे ने जैसे ही खोलने की कोशिश की, उसमें विस्फोट हो गया था। टिफिन बम फटने से उसकी मौत हो गई थी।

You may have missed